पवन सिंहबरही लाइव
चौपारण प्रखंड में अलग-अलग दुर्घटना में महिला सहित तीन लोगो की मौत हो गई। ज्ञात हो कि पहली घटना दनुआ घाटी में सड़क के किनारे मृत पाया गया। पुलिस ने बताया कि पहला दृश्या में महिला विक्षिप्त लग रही है। दूसरी घटना बेला पंचायत के ग्राम रानीक निवासी राम कृपाल सिंह का 35 वर्षीय पुत्र पवन कुमार सिंह की मौत तालाब में डूबने से हो गया। परिजनों ने बताया कि पवन शनिवार 12 बजे घर से निकला था। शाम तक घर नही लौटने पर काफी खोज बिन किया गया। सुबह में तालाब के पानी मे तैरता हुआ पाया गया। तीसरी घटना गोबिंदुपर पंचायत के ग्राम लराही के रामचंद्र यादव के पुत्र संजय यादव की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई।
भाजयुमो की नवगठित टीम के साथ जिलाध्यक्ष ने किया बैठक, पार्टी के उद्देश्यों को जनजन तक पहुंचाने का दिया निर्देश
भाजयुमो की नवगठित टीम के साथ जिलाध्यक्ष ने