Sonu pandit
अनुमण्डल कार्यालय में अनुमण्डल पदाधिकारी बरही डॉ कुमार ताराचंद की अध्यक्षता में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रसार के बीच करमा व मुहर्रम पर्व को शांति पूर्ण तरीके से मनाने को लेकर बैठक किया गया। जिसमें अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी मनीष कुमार भी शामिल हुए। बैठक में बरही अनुमण्डल क्षेत्र के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी भी शामिल हुए। एसडीओ डॉ कुमार ताराचंद ने कहा कि करमा व मुहर्रम पर्व मनाये जाने तथा कोरोना महामारी के बढ़ते प्रसार को देखते हुए विधि-व्यवस्था एवं शांति-व्यवस्था बनाये रखने के मद्देनजर बरही अनुमण्डल क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। एमएचए व झारखण्ड सरकार के दिशा निर्देशों के आलोक में त्योहार को मनाये जाने को लेकर निर्देश दिया गया। मौके पर बरही बीडीओ अरुणा कुमारी, पुनि सह थाना प्रभारी बरही उत्तम तिवारी सहित अन्य पदाधिकारी शामिल थे