कीर्तन जन जागरण समिति द्वारा रसोईया धमना में खोला गया सिलाई सेंट
Barhi live : Sonu pandit बरही प्रखंड अंतर्गत रसोईया धमना पंचायत भवन में सोमवार को कीर्तन जन जनगण समिति द्वारा सिलाई सेंटर खोला गया।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार व समिति के सचिव कीर्तन कुमार उपस्थित रहे।
सिलाई सेंटर का शुभारंभ मुख्य अतिथियों व उपस्थित दीदीओ द्वारा संयुक्त रूप से फिता काट कर किया गया। इस बाबत सचिव कीर्तन कुमार ने बताया कि संस्था की ओर से सिलाई, कढाई, बुनाई, कम्प्यूटर साक्षरता, साबुन, अगरबत्ती, अचार, पापड़, मोमबत्ती आदि का निर्माण किया करने को लेकर प्रशिक्षण दिया जायेगा।
इस बाबत मुखिया प्रतिनिधि संतोष कुमार ने बताया कि समिति के द्वारा ग्रमीण क्षेत्रो में महिलाओं को रोजगार का अवसर खुलेगा।
समाजसेविका सुनैना देवी ने बताया कि समिति के द्वारा आदि हम क्षेत्र के महिलाओं के बेहतरी के लिए सोचा जा रहा है तो हमे भी सिलाई कड़ाई आदि में बेहतर कर अपने आप को मजबूत बनाने का प्रयास करना चाहिए। मौके पर सुनैना कुमारी, कलावती देवी, कंचन देवी, आरती देवी, रिंकी देवी, खैरुन निशा, शांति देवी, सुमंती देवी, भारती देवी, एतवरिया देवी, संजू देवी, काजल कुमारी, निशा देवी, यशोदा देवी, सुनीता देवी, अनिता देवी, संजू साहू आदि उपस्थित रहे।