संवाददाता : बरही
बरही थाना कांड संख्या 300/19 में बरही गया रोड के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने घर के किरायेदार बरकट्ठा निवासी अमित पांडेय पिता बालेश्वरी पांडेय एवं उसका दोस्त ननकू कुमार राम पर अपनी नाबालिक बेटी के व्यपहरण का आरोप लगाते हुए धारा 366ए व 34 भादवी के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है।