बरही लाइव
लोहसिंघना थाना क्षेत्र के मंडईकला में भोला अंसारी नामक युवक ने अपने ही मित्र शाहिद अंसारी को मारी गोली हुई मौत… स्थानीय लोगो के अनुसार भोला अंसारी ने फोन करके शाहिद को अपने घर के पीछे बुलाया और कुछ देर कहा-सुनी के बाद भोला अंसारी ने शहीद को कमर में एक गोली मारी, ओर अपने ही बाइक पर बैठा कर भोला ने शहीद को सदर अस्पताल लाया जहाँ डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित करने के बाद भोला अंसारी अस्पताल से फरार हो गया… घटना स्थल पर दल-बल के साथ पहुँच कर घटना की जांच में जुटी पुलिस।