बरही प्रखंड अंतर्गत कटियोन गांव में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हुआ। टूर्नामेंट का प्रारंभ बरही विधायक उमाशंकर अकेला, विधायक प्रतिनिधि विनोद कुमार यादव, बीएसए संरक्षक अब्दुल मनान वारसी, आजसू विधानसभा प्रभारी सह सद्भवना विकास मंच के अध्यक्ष राज सिंह चौहान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व फुटबॉल को किक मारकर किया। टूर्नामेंट का पहला मैच हिंदुस्तान क्लब जोंगी एवं उपकार क्लब कटियोन के बीच खेला गया। मैच प्रांरभ से पूर्व विधायक उमाशंक अकेला ने सभी खिलाड़ियो से हाथ मिला कर उनका हौसला अफजाई किया। एवं कहा आज भले ही लोग क्रिकेट को अधिक प्राथमिकता देते हैं। परंतु पूर्व से ही देश का सबसे लोकप्रिय खेल फुटबॉल रहा हैं। इस खेल में खिलाड़ियों को ताकत की आवश्यकता पड़ती है। खिकडी अपनी पूरी ताकत लगाकर खेलता है जो दर्शकों को काफी पसंद आता है।
वेक्टर क्लासेस ने मनाया सांतवां वार्षिकोत्सव
वेक्टर क्लासेस ने मनाया सांतवां वार्षिकोत्सव बच्चें अनुशासन