Barhi live :sonu pandit
बरही प्रखण्ड अंतर्गत बाराटांड निवासी एक 32 वर्षीय युवक भैरो भुइयां पिता तुलसी भुइयां घरेलू विवाद में सल्फास का टॅबलेट खा किया। जिससे उनकी स्थिति गंभीर हो गई। परिजनों ने युवक को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया जहा से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल हजरीबाग रेफर कर दिया गया।