बरही लाइव : नरेश/इचाक
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत बीडीओ उषा मिंज ने एमएस हदारी, एमएस इचाक एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का भ्रमण कर गतिविधियों की समीक्षा की। एमएस हदारी में सचिव के उपस्थित नही रहने एवं सम्बन्धित गतिविधियों में उदासीनता बरतने पर खेद जताया। इस दौरान विद्यालय के हेडमास्टर से स्पस्टीकरण पूछा गया।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्वच्छता पर आधारित पेंटिंग और लेख प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। साथ ही बाल संसद के सदस्यों के द्वारा बैठक कर स्वच्छता से सम्बंधित कई संकल्प लिए गये। इसके अलावे एमएस बॉयज में शिक्षक अभिभावक सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। मौके पर बीईईओ जगरनाथ प्रसाद, बीपीओ वन्दना श्रीवास्तव, संतोष प्रसाद के अलावे विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक और छात्र छात्राए उपस्थित थी।