10 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने को लेकर पारा शिक्षकों ने बैठक की बैठक
Barhi live : Sonu pandit बरही प्रखंड मैदान में शनिवार को एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा की सीआरसी अध्यक्ष व सचिव की उपस्थिति में एक बैठक हुई। जिसमें 10 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास के घेराव की रणनीति बनाई गई।
बैठक में एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के राज्य कमिटी सदस्य सह झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय दुबे मुख्य रूप से शामिल हुए। उन्होंने बताया कि विगत 12 महीना बीत चुंका हैं, लेकिन वर्तमान सरकार के द्वारा पारा शिक्षकों की स्थायीकरण वेतनमान का कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
जिसके कारण राज्य के पारा शिक्षक वादा पूरा करे सरकार के नारा के तहत 17 जनवरी को सत्ताधारी विधायक के आवास पर एवं 24 जनवरी को झारखंड सरकार के मंत्री के आवास पर एकत्रित होकर अपनी मांग रखें।
उसमें कहा गया था कि सरकार अगर उनकी मांग पूरी नहीं करती है तो 10 फरवरी को मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा।
इसी क्रम में बरही प्रखंड के तमाम सीआरसी अध्यक्ष, सचिव को यह निर्देश दिया कि अपने सीआरसी के सभी पारा शिक्षकों को लेकर 10 तारीख को रांची पहुंचना है। इस बैठक में प्रखंड अध्यक्ष दीना प्रसाद, प्रखंड सचिव मनोज घोष, अजय प्रजापति, रंजीत सिंह, अशोक पंडित, रामेश्वर रविदास, केदार कुमार, मोहम्मद सनोवर, सुरेंद्र यादव, दशरथ यादव, दीपक यादव, मनोज ठाकुर, मुकेश चौधरी, प्रकाश कुमार, सुरेंद्र, मुन्ना मिर्धा, जगदीश प्रसाद, राजीव कुमार, नंद किशोर पांडेय, राम नारायण यादव, संतोष भुइया सहित विभिन्न पारा शिक्षक शामिल हुए।