26 दिसम्बर से 29 जनवरी तक हल्कावार लगेगा राजस्व शिवि
Barhi live : Sonu pandit
बरही अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने अपने कार्यालय से आदेश जारी करते हुए कहा है कि राजस्व से संबंधित उत्तराधिकारी, बंटवारानामा के आधार पर दाखिल खारिज को लेकर प्लॉट अद्यतन, पिछला भुगतान लगान रसीद, खतियान अपलोड नहीं रहने के कारण ओटीपी से संबंधित लगान रसीद के निराकरण को लेकर राजस्व शिविर हल्कावार लगाया जा रहा है।
उन्होंने बताया हैं कि 26 दिसंबर को खोड़ाहार पंचायत में राजेश कुमार राजस्व उपनिरीक्षक, 2 जनवरी को बसरिया पंचमाधव पंचायत भवन में सुरेश कुमार, प्रखंड परिसर पंचायत भवन में 6 जनवरी को राजेश कुमार, 9 जनवरी को गौरियाकरमा पंचायत भवन में मनीष कुमार, 15 जनवरी को करियातपुर पंचायत भवन में सुरेश कुमार, 21 जनवरी को बरसोत पंचायत भवन में राणा प्रताप शर्मा, 25 जनवरी को विजैया पंचायत भवन में मनीष कुमार, 29 जनवरी को कोल्हुआकला पंचायत भवन में राजेश कुमार की मौजूदगी में राजस्व शिविर लगाया जाएगा।
उन्होंने निर्देश देते हुए कहा हैं कि सभी राजस्व कर्मचारी, अंचल निरीक्षक बरही निर्धारित तिथि व स्थल पर उपस्थित होकर शिविर लगाकर मामलों का निष्पादन करना सुनिश्चित करेंगे।