600 लोगो के बीच हुआ मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरन
Barhi live : Sonu pandit बरही प्रखंड के विजैया पंचायत के गुडियो गांव में मंगलवार को मेडिकेटेड मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बरही पूर्वी जिला परिषद प्रधान मुनेजा खातून, पंचायत के प्रधान दसरथ यादव उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में 600 लोगो के बीच मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया गया। इस बाबत जिला परिषद प्रधान मुनेजा खातून ने कहा कि सरकार के स्वास्थ्य विभाग का यह बेहतर पहल है, जिसके द्वारा लोगों को मेडिकेटेड मच्छरदानी का लाभ दिया जा रहा है।
मुखिया दशरथ यादव ने कहा कि सभी लोगों को यह मच्छरदानी का प्रयोग कर बीमारियों से दूर रखना राज्य सरकार का सकारात्मक प्रयास हैं।
मौके पर जीप प्रतिनिधि मो कैयूम, उप मुखिया सहदेव शर्मा, पंचायत समिति सदस्य कांति देवी, उमेश दास, सुनील यादव, मुंसी यादव, मुनिलाल ठाकुर, सारो देवी, संजय यादव, सीता राम यादव, कुलदीप यादव, किशोर यादव आदि उपस्थित रहे।