रॉयल आर्किड इंटरनेशनल स्कूल के बच्चो ने कराटे के राष्ट्रीय लेवल टूर्नामेंट में फिर लहराया परचम
Barhi live : Sonu pandit
पढ़ाई लिखाई के साथ खेल-कूद में हमेशा से रसोइया धमना में सीबीएसई से एफलिएटेड रॉयल आर्किड इंटरनेशनल स्कूल ने जोर दिया हैं।
और इसी का प्रतिफल हैं कि इस स्कूल के बच्चें दूसरे स्टेट में जाकर अपना हुनर दिखा रहे है। स्कूल के दो छात्र सबाउजमा मलिक और शोएब अख्तर ने वेस्ट बंगाल के रानीगंज में आयोजित रोयामा कप के नेशनल लेवल का क्योकुसिकान कराटे चैंपियनशिप भी कहते हैं।
इसका तीन दिवसीय का टूर्नामेंट चल रहा हैं। इसमें देश भर से करीब 300 प्लेयर्स क्वालिफाय किया था। जिसमे रॉयल आर्किड के सबाउजमा और शोएब भी हैं।
शोएब क्वॉटरफाइनल में पहुँच चुके हैं और सबाउजमा ने बंगाल के पुराने चैंपियन को हराते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया हैं।
आज सबाउजमा का फाइनल राउंड आयोजित होगा, जिसमें उसकी भिड़ंत पिछले साल के इंटरनेशनल चैंपियन से होगी।
उल्लेखनीय हैं कि सबाउजमा मलिक ने जनवरी 2020 में इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में मुंबई जाकर गोल्ड मैडल जीता था।
कराटे चैंपियनशिप में इनकी तैयारी स्कूल के कराटे कोच प्रिंस कुमार मिश्रा ने कराई हैं। बरही क्षेत्र जिला हज़ारीबाग़ झारखण्ड का नाम और गौरव राष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए प्राचार्य अनूप कुमार ने कोच प्रिंस कुमार मिश्रा, सबाउजमा और शोएब को बधाई दी हैं और फाइनल राउंड में उनके विजय का भरोसा रखा हैं।