आग लगने से तीन जानवर बुरी तरह झुलसे
Barhi live : Sonu pandit बरही प्रखण्ड के विजैया पंचायत अंतर्गत बैजलाडीह में अचानक अशरफ मियां पिता स्व फागू मिंया के घर के बगल में रात्रि नौ बजे अचानक आग लग गई।
जिससे तीन जानवर गम्भीर रूप से घायल हो गये एवं पूरा पुआल ज़ल कर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद जीप प्रतिनिधि मो कयूम, स्थानीय मुखिया दसरथ यादव पहुंचे।
उन्होंने प्रशासनिक पदाधिकारियों से उन्हें क्षतिपूर्ति देने की मांग की हैं।