Barhi live : sonu pandit आत्मा बरही के द्वारा सिंगल विंडो सेंटर में बीटीएम चिंताहरण पाठक, एटीएम उमेश कुमार राणा, बीएओ सह एमओ आजाद सिंह ने कृषक मित्रों के साथ बैठक किया। बैठक में एनएफएसएम योजना अंतर्गत राई बीज प्रत्यक्षण 420 किलो एवं तीसी बीज प्रत्यक्षण 80 किलो के साथ पीएसबी 460 पैकेट का कृषक मित्र को वितरण करने को लेकर मुखिया, पंसस एवं कृषक मित्र के संयुक्त अनुशंसा से चयन के लिए फॉर्मेट उपलब्ध कराया गया। साथ ही पीएम कृषि सम्मान निधि योजना के लाभुकों को केसीसी से जोड़ने के लिए बताया गया। साथ ही वेबेक्स मीटिंग एप्प के माध्यम से किसानों को जोड़ने के लिए जानकारी दी गई एवं बरही प्रखण्ड के सभी कृषक मित्र को आत्मा द्वारा आईकार्ड उपलब्ध कराया गया। मौके पर अशोक कुमार राणा, बिनोद कुमार मुर्मू, रघुवीर यादव, जागेश्वर साव, राजेन्द्र प्रसाद, सुरेश प्रसाद कुशवाहा, परमेश्वर यादव, मो महमूद, लोकनाथ विश्वकर्मा, उदय ठाकुर, देवनंदन प्रसाद यादव, रामचंद्र यादव, मोहम्मद कुदुस, सुरेंद्र पासवान, रवि कुमार, संतोष कुमार यादव, धनपाली पासवान, हेमलाल रविदास, रघुनंदन यादव, सत्येंद्र सिंह, कैलाश राम, ममता देवी, शीला देवी, संजू कुमारी, अशोक राम, राजेंद्र यादव, ममता देवी, बेबी देवी, सुनीता देवी, गीता देवी, रामजी प्रसाद, नानू यादव, कार्तिक यादव सहित कई कृषक मित्र मौजूद थे।
बिजली चोरी को लेकर चार पर प्राथमिकी दर्ज
बिजली चोरी को लेकर चार पर प्राथमिकी दर्ज