अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर उड़ाया जेवरात समेत कई जरूरी कागजात, प्राथमिकी दर्
Barhi live : Sonu pandit
बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत कटियौन गांव में अज्ञात चोरों ने बहादुर सिंह पिता स्व रामलाल सिंह के घर का दरवाजे का ताला तोड़कर घर में रखे जेवरात समेत जरूरी कागजात चुरा ले गए।
इस बावत बहादुर सिंह ने बरही थाना में कांड संख्या 501/20 में धारा 457, 380 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई हैं।
दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने बताया हैं कि 14 दिसम्बर की देर रात को जब वह शौच के लिए अपना दरवाजा खोलने गए तो दरवाजा बाहर से लगा था।
जिसके बाद उन्होंने अपने पड़ोसी को फोन करके अपना दरवाजा खुलवाया। दरवाजा खुलने पर उन्होंने अपने बगल के रूम की जांच की तो पाया कि उनके रूम में रखें सोने का झुमका, सोने का माँगटिका, सोना का नकबेशर, चांदी का बिछिया, चांदी का पायल, डांडखोसनी, इमरीति, पित्तल का कठौता, नगद पांच हज़ार समेत कई जरूरी कागजात गायब हैं। पुलिस प्राथमिकी दर्ज करते हुए छानबीन में जुट गई हैं।