Barhi Live : Ravi Kumar
गिद्धौर बारीसाखी पंचायत में आजसू पार्टी की एक बैठक प्रखंड अध्यक्ष बहादुर दांगी की अध्यक्षता में किया गया,बैठक में मुख्य रूप से जिला सहसचिव बैधनाथ कुमार दांगी उपस्थित थे, बैठक पंचायत अध्यक्ष एवं बूथ अध्यक्षों के साथ हुई,बैठक में पार्टी की नीति और सिद्धांतों को बताते हुए ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति को जोड़ने का निर्देश दिया गया,एवं बूथ अध्यक्षों को प्रत्येक बूथ में 25-25 सदस्यों को जल्द से जल्द जोड़ने को कहा गया एवं संगठन के मजबूती हेतु कई अन्य गुर बताएं गए, बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित प्रखंड संगठन सचिव यदुनंदन पांडेय, प्रखंड सचिव जगदेव दांगी,कामदेव दांगी,पंचायत अध्यक्ष सनोज दांगी,मुकेश दांगी,पूर्व पंचायत अध्यक्ष प्रदीप पांडेय,किरण देवी,बिना देवी व अन्य शामिल थे.