आजसू प्रभारी ने दर्जनों लोगों के बीच किया मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण
Barhi Live : Sonu Pandit
आजसू बरही विस् प्रभारी राजसिंह चौहान ने खरौन गांव में दर्जनों लाभुकों के बीच मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया।
मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता लोकेश सिंह ने किया। आजसू बरही विस् प्रभारी राजसिंह चौहान ने लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि दिये गये मच्छरदानी का उपयोग अवश्य करें, ताकी मच्छरों के काटने से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके।
ग्रामीणों को इसका लाभ बताते हुए कहा कि सरकार की ओर से मच्छरदानी वितरण कार्यक्रम प्रतिवर्ष कराया जाता रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि घर के आस-पास पानी जमा न होने दें, साफ-सफाई पर ध्यान दें।
उन्होंने कहा कि यह साधारण मच्छरदानी नहीं हैं, यह मेडिकेटेड मच्छरदानी है। इस कीटनाशक उपचारित मच्छरदानी को किसी सर्फ़ या साबुन से साफ नहीं करना है।
इसे धोने के लिए गर्म पानी अथवा ब्रश का इस्तेमाल न करें। धूप में इसे न सुखाएं, क्योंकि इस तरह करने से मच्छर को मारने की क्षमता कम हो जाती है। मौके पर वार्ड सदस्य गोपाल साव, बालो देवी, देवनन्दन सिंह, ममता देवी, बबिता देवी, प्रद्युम्न सिंह, भोला सिंह, उमेश सिंह, अशोक सिंह, प्रकाश सिंह, सतीश सिंह, घनश्याम भुइयां मौजूद थे।