Barhi live : Sonu pandit ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस हजारीबाग जिला इकाई में मो जहांगीर अंसारी को जिला महासचिव, मो आफताब आलम अधिवक्ता को जिला उपाध्यक्ष एवं मंसूर आलम को संगठन सचिव बनाए जाने पर बरही पूर्वी जिला परिषद सदस्य मुनेजा खातून, जिला परिषद प्रतिनिधि मो कयूम, मो रमजान बरही क्षेत्र के तमाम मोमिन बंधुओ की तरफ से उन्हें मुबारकबाद व बधाई दिया है। उन्होंने कहा पूर्ण विश्वास है कि वे अपने जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे एवं मोमिन कॉन्फ्रेंस को उरूज तक ले जाएंगे, मोमिन समाज के कमियों को दूर करने का प्रयास करेंगे और उनके सामाजिक आर्थिक राजनीतिक और शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने में अपने योग्यता का इस्तेमाल करेंगे।
भाजयुमो ने मनाया नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125वी जयंती
भाजयुमो ने मनाया नेता जी सुभाष चंद्र बोस