अमेरिका (America) में हुए आतंकी हमले 9/11 (9/11 Terrorist Attack) की 19वीं बरसी पर न्यूयॉर्क (NYC) शहर एकता का संदेश देते हुए नीले रंग की रोशनी में नहा रहा है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ईरान को धमकी- हम पर हमला किया तो 52 ठिकानों पर करेंगे अटैक
बताते चलें कि 11 सितंबर, 2001 को आतंकियों ने यात्री विमानों को मिसाइल की तरह इस्तेमाल करते हुए अमेरिका के मशहूर वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और पेंटागन को निशाना बनाया था. इसे अमेरिका के इतिहास के सबसे बड़े आतंकी हमले के तौर पर देखा जाता है. वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हुए हमले में करीब 3000 लोग मारे गए थे.
अमेरिका ने भारत पर आतंकी हमले की जताई आशंका, कहा- पाक स्थित कई आतंकी संगठन है तैयारी में
आतंकी हमले में मरने वालों में 343 फायर विभाग और 60 पुलिस अधिकारी भी शामिल थे. वहीं, पेंटागन पर हुए आतंकी हमले में 184 लोगों की मौत हुई थी. आतंकी ओसामा बिन लादेन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. साल 2011 में पाकिस्तान के एबटाबाद में अमेरिकी सील कमांडो ने वांटेड आतंकी लादेन को मार गिराया था.