172 आंगनबाड़ी के 4325 बच्चें पोषाहार से हो रहे बंचित
Barhi Live: Harendra Rana
चौपारण प्रखंड के आंगनवाड़ी केंद्रों में एक सप्ताह से ताला लटका हुआ है। आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका एवं सहायिकाएं 21 अगस्त से हड़ताल पर है। सेविकाओं को हड़ताल पर चले जाने से प्रखंड के 172 आंगनवाड़ी केंद्र पर ताला लटका हुआ है। जिससे आंगनवाड़ी केंद्र पर आने वाले 3 वर्ष से 6 वर्ष के 4325 बच्चें पोषाहार के लाभ से बंचित हो रहे है। सेविकाओं को अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने के कारण सरकार की जन कल्याणकारी योजना सुकन्या एवं मातृत्व वंदना का फॉर्म कार्यालय में जमा नही हो पा रहा है। दोनों योजनाओं का फॉर्म सेविकाओं के द्वारा ही भरकर बाल विकास परियोजना कार्यालय में जमा किया जाना है। समय पर फॉर्म जमा नही हो सका तो सुकन्या एवं मातृत्व योजना के लाभ से सैंकड़ो लाभुक बंचित रह जाएंगे।