अनियंत्रित होकर ट्रेलर पलटने पर चालक दबा, स्थानीय युवकों ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को सकुशल निकाल
Barhi live : Sonu pandit
बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 33 देवचन्दा मोड़ के समीप ट्रेलर संख्या सीजी-04 केडी-0011 अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रेलर पलटने से चालक 21 वर्षीय शिवारा यूपी निवासी परवेज अहमद पिता जुबेर अहमद ट्रेलर पलटने से बुरी तरह दब गया।
तत्काल स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बरही पुलिस को सूचना दिया। सूचना देने के बाद तुरन्त किरान मंगवाकर उन्हें कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया।
सहयोग करने वालो में श्रीदास इंटरनेशनल स्कूल के मैनेजर रोहित राज सिंह, अनूप कुमार सहित अन्य लोग शामिल हैं।
बताते चले कि बरही थाना क्षेत्र के देवचन्दा मोड़ के समीप लगातार सड़क दुर्घटनाएं हो रही है। जिसपर न ही प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधि गंभीर हैं। एनएचएआई भी सड़क दुर्घटनाओं में कोई पहल नही कर रहा है
। इधर घायल चालक को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार चल रहा है।