अनुमंडल प्रशासन अवैध रूप से बालू व्यापार को लेकर अब दिख रही हैं सक्रिय, छापेमारी में दो गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्
गौरियाकरमा में बरही एसडीओ के नेतृत्व में की गई छापेमारी, बालू व्यापारियों ने मिलीभगत कर भगा दिया गया ट्रैक्टर
Barhi live : Sonu pandit
बरही अनुमंडल पदाधिकारी डॉ कुमार ताराचंद के नेतृत्व में अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, पुनि सह थाना प्रभारी उत्तम तिवारी के साथ संयुक्त छापेमारी में अवैध रूप से बालू परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर को पकड़ा गया।
पकड़े गए ड्राइवर में संतोष विश्वकर्मा पिता स्व बलदेव विश्वकर्मा धोबियाटांड गौरियाकरमा एवं बुधन राम पिता स्व दासो राम शामिल है।
बरही पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनो चालकों के साथ पकड़े गये ट्रैक्टरों को उनके द्वारा वापस लौटने के दौरान मिली भगत करके घटनास्थल से भगा दिया गया। इस बावत बरही अंचलाधिकारी ब्रजेश कमार श्रीवास्तव ने आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया हैं।
बरही थाना कांड संख्या 504/20 में धारा 353, 379, 201, 34 भादवि, 54 जेएमएमसी रूल्स 2004, 21 एमएमआरडी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कराया हैं। छापेमारी दल में अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, पुनि सह थाना प्रभारी उत्तम तिवारी सहित सशस्त्र बल बरही थाना के जवान शामिल थे।
बताते चले कि अवैध बालू से लगातार बड़े बड़े घरानों में भवन बन रहे हैं, लेकिन कार्रवाई शून्य हैं। न ही उनके पास बालू से सम्बंधित कोई कागजात होता हैं और न ही वैध बालू, बावजूद उसके बालू का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी हैं। पूरे रियाडा क्षेत्र में कई जगहों पर बालू डंप किये गए हैं, डंप बालू का कोई कागज हैं या नही, यह भी जांच का विषय हैं।