अपेम के संरक्षक मंडली द्वारा मनाया गया अध्यक्ष का जन्मदि
Barhi live : Sonu pandi बरही पटना रोड स्थित उत्सव वाटिका में बरही अनुमंडल पत्रकार एकता मंच ट्रस्ट के अध्यक्ष कृष्णा प्रजापति जन्मदिन अपेम के संरक्षक मंडली द्वारा मनाया गया।
इस मौके पर मुख्य सलाहकार डॉ अनिल कुमार, संरक्षक कपिल केशरी, राजसिंह चौहान, रंजीत चंदवंशी द्वारा केक काटकर मनाया। इस अवसर पर अपेम के संरक्षकों ने उन्हें बधाई देते हुए स्वास्थ्य जीवन व दीर्घायु की कामना किया।
मौके पर समाजसेवी अनिल मिश्रा, पत्रकार अनुज यादव, सोनू पंडित, नितेश कुमार आदि उपस्थित रहे।