हजारों स्टेज प्रोग्राम और सैकड़ों म्यूजिक वीडियो से श्रोताओं के दिल में जगह बनाने वाले सूफी गायक बाबू साहेब जल्द ही अपने नए म्यूजिक वीडियो “रंगरेज”से सूफी संगीत की दुनिया में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहे हैं l जिसकी रिकॉर्डिंग हाल फिलहाल दिल्ली के स्टूडियो मिक्स लैब में संपन्न हुई l
बाबू साहेब की मानें तो उनका यह गाना बहुत ही अलग है जिसका गीत-संगीत और स्वरबद्ध भी स्वयं उन्होंने ही किया हैl जिसकी शूटिंग बहुत जल्द राजस्थान के विभिन्न लोकेशन पर की जाएगी लोकेशन हंटिंग का भी काम पूरा कर लिया गया है l बाबू साहब ने मीडिया को बताया कि हमारी पूरी टीम लॉकडॉन खुलने का इंतजार कर रही है जिसके बाद वीडियो मेकिंग का सारा कार्य शुरू कर दिया जाएगा l
इस म्यूजिक वीडियो को वृहत पैमाने से रिलीजिंग की भी तैयारी चल रही है जिसके लिए बहुत सारे कॉरपोरेट से भी बातचीत अंतिम पड़ाव पर हैं
ज्ञात हो कि बाबू साहेब की पिछली म्यूजिक वीडियो “नीली धरती नीला अंबर” और “सब झंझट की घर है अखियां” को दर्शकों ने काफी पसंद किया था l
बाबू साहेब ने दर्शकों से अपील किया कि जिस तरह वर्षों से उन्हें दर्शकों का प्यार व स्नेह मिलता आया है आशा करता हूं मेरी आने वाली म्यूजिक वीडियो “रंगरेज” को भी दर्शकों का प्यार व आशीर्वाद मिलेगाl