Barhi live :Itkhori / Ravi Kumar
चौपारण थाना क्षेत्र के मुड़िया के ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर एक अर्धविक्षित को जमकर पीट दिया ।सुचना पर पुलिस ने अर्धविक्षित को अपने कब्जे में कर अस्पताल में ईलाज के बाद थाना ले गयी है । अर्धविक्षित केवल अपना नाम बबलु बता रहा है । वह जंगल के रास्ते मुड़िया पहुच गया जहां ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर पिट दिया इसके बाद वह कोनी गांव पहुंचा जहां ग्रामीणों की सुचना पर पुलिस ने अर्धविक्षित को अपने कब्जे में कर ईलाज के लिए अस्पताल लाया ।