बढ़ती ठंड को देखते हुए समाजसेवी रोहित यादव ने कराया अलाव का व्यस्था
Barhi live : Sonu pandit बरही प्रखण्ड के पांच माइल स्थित एनएच 33 पर ठंड को देखते हुए समाजसेवी सह राष्ट्रीय यादव सेना के प्रखंड महासचिव रोहित यादव ने 24 घंटे अलाव का व्यवस्था करवा रहे हैं।
रोहित यादव ने कहा कि जीवन रूपी गाड़ी को डगमगा देने वाली यह ठंड से राहगीरों को बचाने के लिए यह व्यवस्था किया जा रहा है।
आम लोग घर में किसी न किसी रूप से अलाव की प्राप्ति करते हैं, परंतु राह में निकला राहगीर को कही अलाव का नसीब नही होता, जिसे देखते हुए सड़क के किनारे 24 घंटे अलाव का व्यवस्था किया जा रहा है।
मौके पर प्रकाश यादव, महरू पासवान, चंद्रदेव यादव, तबरेज आलम, बसंत सोनी सहित अन्य राहगीर मौजूद थे।