बरही अंचल वन भूमि में रह रहे अनुसूचित जनजाति के लोग मुखिया से लिखवाकर अंचल कार्यालय में जमा करे कागजात : सीओ
Barhi live : sonu pandit
बरही अंचलाधिकारी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि बरही अंचल के किसी भी मौजा में कोई भी अनुसूचित जनजाति के लोग वन भूमि में बिना वनपट्टा के रह रहे हैं।
वे संबंधित मुखिया से ग्रामसभा की कॉपी लगाकर संबंधित कर्मचारी, अंचलाधिकारी बरही या अंचल कार्यालय में देना सुनिश्चित करें।