बच्चा चोरी के अफवाह में ना जाएं लोग: डीएसपी
एसडीओ ने मुहर्रम, करमा व बच्चों चोरी जैसी अफवाहों को लेकर की बैठक
बरही लाइव : अनुज यादव
बरही में मुहर्रम, करमा व बच्चा चोरी जैसे अफवाह को लेकर अनुमंडल कार्यालय में गुरुवार को एसडीओ राजेश्वर नाथ आलोक की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में एसडीओ राजेश्वर नाथ आलोक ने मुहर्रम का महापर्व शांति और सौहार्द के साथ मनाने को लेकर अनुमण्डल के पदाधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिया।
बैठक में बरही अनुमंडल के सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी मौजूद थे। बैठक में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि करमा एवं मुहर्रम के जुलूस किन-किन स्थानों से निकलता है। उनका समय क्या है एवं मुहर्रम के अखाड़ा के सदस्यों का नाम व दुभाष संख्या की जानकारी सुनिश्चित कर ले।
कम्युनिकेशन प्लान हेतु सभी अखाड़ों के पदाधिकारियों एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों का मोबाइल नम्बर भी प्राप्त कर ले। बरही थाना में अनुमंडल स्तरीय नियंत्रण कक्ष 08 से 10 सितंबर तक संचालित होगा, जो 24 घंटे कार्यरत रहेगा। फायर ब्रिगेड की गाड़ी बरही थाना में लगवाना सुनिश्चित करेंगे।
रसोईया धमना में छोटकी चौकी का जुलूस जीटी रोड में आकर जमा होती है, जिसको लेकर जुलुश के समय एक रोड को ब्लॉक कर दूसरे तरफ के रोड से ही दोनो तरफ के वाहनों का आवागमन सुनिश्चित करे। बरही चौक पर पानी टैंकर, लाइट एवं जेनरेटर की व्यवस्था किया जाना है। बरही चौक, दुलमाहा एवं कोयली में विशेष ध्यान दिया जाने की बात कही।
जुलूस के दौरान भड़काऊ गाना न बजे, इसको लेकर सभी पदाधिकारी अपनी पैनी नजर बनाए रखे। असामाजिक तत्वों को पहचान कर भारतीय दंड संहिता के धारा 107 के अंतर्गत प्रस्ताव 24 घंटो के भीतर भेजा जाए। सभी वाट्सएप्प ग्रुप पर निगरानी रखी जाए। जुलूस के दौरान चिकित्सा व्यवस्था एवं एम्बुलेंस की व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
एसडीपीओ मनीष कुमार ने कहा कि आजकल बच्चा चोर का अफवाह बहुत तेजी से फैल रहा है, इसमें हम सभी को धैर्य रखना है। साथ ही सबसे पहले सटीक जानकारी लेनी है, आखिर मामला क्या है? किसी भी मामले में लोग कानून को अपने हाथों में नही ले सकते है। कानून को अपने हाथ मे लेने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई करने की बात कही हैं।
उन्होंने समाजसेवियों को कहा कि वे आगे बढ़कर लोगों को जागरूक करें, तभी ऐसी घटना रुक सकती है। मौके पर बीडीओ अरुणा कुमारी, सीओ ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार श्रीवास्तव, नितिन कुमार, एलआरडीसी जियाउल अंसारी, बरही पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ललित कुमार, चौपारण थाना प्रभारी नितिन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।