डा. राज उद्दीन के द्वारा दन्त से संबंधित सभी बीमारियों और समस्याओं का होता है समाधान।
बरही लाइव: दयानन्द चौरसिया
बरही तिलैया रोड में संचालित बरही डेन्टल क्लिनिक के संचालक डा. राज उद्दीन ने बताया कि हमारे क्लिनिक मेंं आर सी टी सहित दांत से संबंधित सभी बिमारियों और समस्याओं का समाधान बिल्कुल उचित दर पर विश्वसनीयता के साथ किया जाता है।क्लिनिक में टेढे मेढे दांतों को क्लीप के द्वारा सुन्दर और आकर्षक बनाना, डेंटल ईम्प्लांट, टुटे जबडों का ईलाज, दांत के नश का ईलाज, दांत के पीलेपन को हटाना, मुंह का न खुलना या कम खुलना आदि।