बरही पुलिस ने अवैध रूप से ले जा रहे कच्चा कोयला लदा ट्रक पकड़ा, चालक व उपचालक गिरफ्तार
Barhi live : Sonu pandit बरही पुलिस ने करियातपुर चौक में सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ट्रक संख्या जेएच-02 टी- 5668 को रुकवाने का प्रयास किया।
बावजूद उसके ट्रक भागने लगा, जिसे देखने के बाद तत्काल ट्रक को उपस्थित पुलिस बल के सहयोग से एनएच- 02 रोड स्थित नईटांड मोड़ में घेराबंदी कर पकड़ा गया।
उक्त ट्रक से दो व्यक्ति भागने का प्रयास किया। जिन्हें भी पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया। पकड़ाए व्यक्तियों में पंकज साव पिता महेंद्र साव बनगांवा थाना चलकुस्सा जिला हजारीबाग ने स्वयं को चालक व महेश प्रसाद महतो पिता जयप्रकाश महतो साकिन तेलखांडा थाना डुमरी जिला गिरिडीह ने उपचालक बताया।
पुनि सह थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि गाड़ी का निरीक्षण करने पर गाड़ी में लोडकर 20 टन कच्चा कोयला पाया गया। वैध कागजात की मांग करने पर चालक एवं उपचालक ने किसी प्रकार का कोई कागजात प्रस्तुत नही किया।
उन्होंने तत्काल अपने फर्द बयान पर बरही थाना में कांड संख्या 46/21 में धारा 414, 34 भादवि, 30(११) कोल माइंस अधिनियम एवं 33 भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया हैं।
छापेमारी दल में पुनि सह थाना प्रभारी उत्तम तिवारी, प्रशिक्षु पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार सहित सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे। पुनि सह थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि अवैध कारोबार करने वालो पर विशेष कार्रवई की जा रही हैं।