बरही पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 11 पशुओं से लदे दो पिकअप वैन पकड़ा पशु क्रूरता को लेकर दर्ज हुई प्राथमिक
Barhi live : Sonu pandit बरही थाना अंतर्गत धोबियाडीह स्थित इंडियन ऑल पेट्रोल पंप के समीप एनएच 02 मुख्य सड़क पर दो पिकअप बीआर 56 जी 2016 एवं बीआर 01जी जे 3375 में 9 गाय व दो भैंस सहित 11 मवेशियों व उनके बच्चों को क्रूरता पूर्वक गाड़ी के क्षमता से अधिक लोड कर ले जाया जा रहा था।
जिसे बरही थाना द्वारा पकड़ कर बरही थाना कांड संख्या 04/21 के तहत पशुओं के प्रति क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया। मौके पर पिकअप वैन के चालक शिवकुमार यादव कुरकुरी जिला अर्बल बिहार व पिंटू यादव टेकारी गया बिहार निवासी को थाना से ही जमानत दे दिया गया व पशुओं को जिम्मेनामा देकर सुपुर्द कर दिया गया।