बरही थाना परिसर में मनाया गया मकर संक्रांति का कार्यक्रम, लोगों ने तिलकुट चूड़ा का उठाया आनन्
Barhi live : Sonu pandit बरही थाना परिसर में 14 जनवरी गुरुवार को मकर संक्रांति कार्यक्रम मनाया गया। इस बाबत पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने अपने नेतृत्व में उपस्थित समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, बुद्धिजीवियों व पत्रकारों को दही, चुड़ा, गुड़, तिलकुट, सब्जी खिलाया।
मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता अब्दुल मनान वारसी, उपप्रमुख सिकन्द्र राणा, कांग्रेस युवा प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष अमित जयसवाल, कांग्रेस विधानसभा प्रखण्ड युवा अध्यक्ष मनोहर यादव, मुखिया हरेंद्र गोप, कोनरा मुखिया मो ताजुउद्दीन, भंडारों मुखिया सकलेव यादव, पत्रकार रितेश कुमार, अनुज यादव आदि कई लोग शामिल हुए।
इस बाबत थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक उत्तम तिवारी ने बताया कि यह मिठास का त्योहार है, वह चाहते हैं कि क्षेत्र में सुख शांति व समृद्धि बढ़े व सबके जीवन मे मिठास बढ़े। मौके पर एसआई सुनील तिवारी, इंस्पेक्टर रीडर प्रकाश कुमार, चौकीदार सकलदेव पासवान, ग्यासुद्दीन, दिनेश कुमार, बिनोद राम, घनश्याम पासवान, महेंद्र पासवान आदि शामिल रहे।