जन कल्याणकरी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना ही लक्ष्य : उदयभान
Barhi Live : Harendra Rana
चौपारण प्रखंड के बस स्टैंड एन एच डाक बंगला में पत्रकारों से बातचीत में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह झारखंड औद्योगिक विकास प्रक्षेत्र के स्वतंत्र निदेशक उदय भान नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा 65 प्लस का लक्ष्य आसानी से हासिल करेगी और एक मजबूत सरकार बनाएगी। इस दिशा में पार्टी ने कई कार्यक्रम बना रखी है और उस पर अब तेजी से कार्य हो रहा है। पत्रकारों ने पूछा कि बरही में कई लोग अपनी दमखम दिखाने को तैयार हैं तो आपकी क्या राय बनती है क्या आप भी रेस में हैं ? इस पर उन्होंने कहा कि अभी भाजपा का कोई विकल्प नही है, साथ ही सभी लोगों की अपनी-अपनी राजनीतिक महत्वकांक्षाएं हैं। हां अगर पार्टी मुझे मौका देती है तो मैं पूरे दमखम से चुनाव लडूंगा। क्योंकि मेरे परिवार का व्यक्तिगत लगाव हमेशा से इस क्षेत्र से रहा है। पार्टी जिसे टिकट दे उसके लिए स्वागत होगा। वर्तमान में कांग्रेस विधायक मनोज यादव की पार्टी में आने और टिकट देने की बात पर उन्होंने कहा कि इन बातों में मैं नही जाना चाहता। क्योंकि ऐसी खबरों को मैं 2014 से सुनता आ रहा हूं और पार्टी में आना-जाना लगा रहता है। अभी देखिए कई लोग इस लाइन में मिलेंगे। विधानसभा के लिए अपने एजेंडे के बाबत उन्होंने बताया कि बरही में औद्योगिक विकास की संभावनाएं बहुत हैं। जिस पर काम भी चल रहा है। मैं चाहूंगा कि बरही को औद्योगिक नगरी के रूप में पहचान मील। मौके पर किसान मोर्चा के कार्यसमिति सदस्य कैलाश ओझा, युवा नेता हेमंत कुमार सिन्हा, टेम्पू संघ के अध्यक्ष मो. मुख्तार आलम, प्रकाश केशरी, बिनोद कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।