फायरिंग में घायल को अस्पताल में इलाज के लिए लेकर जाते परिजन.
Barhi live : Sonu pandit
आरा. बिहार (Bihar) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) नजदीक है और ऐसे में राज्य में आपराधिक गतिविधियां रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आरा में आज नकाबपोश अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) की और भाग फरार हो गये. घटना शहर के वीवीआईपी इलाके की है. शहर में अपराधी (Criminals) इतने बेखौफ हैं कि दिनदहाड़े नवादा थाना के रेडक्रॉस के पास युवक पर गोलियां बरसा दी और फरार हो गये.
दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाले इलाके में घटी इस घटना से मौके पर अफरातफरी मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे. जब तक लोगों को कुछ समझ आता बाइक सवार अपराधी आंखों से ओझल हो चुके थे. जख्मी युवक का नाम मो. शाहीद बताया जा रहा है जो शहर के मौलाबाग स्थित ईदगाह का रहने वाला है. घटना के बाद आनन- फानन में जख्मी युवक को आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.