बिजली चोरी को लेकर चार पर प्राथमिकी दर्ज
Barhi live : Sonu pandit बरही थाना में कांड संख्या 31/21 में कनीय अभियंता बिनोद कच्छप ने बिजली चोरी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है।
दर्ज प्राथमिकी में बरही डीवीसी निवासी अजय स्वर्णकार, करियातपुर निवासी बिनोद प्रसाद केशरी, देवा गुप्ता व दुधपनिया निवासी इंद्रदेव प्रसाद पर बिजली अधिनियम के धारा 135, 137, 138 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया।