Barhi live : sonu pandit
बरही दुलमाहा पंचायत के धमले गांव में एक नाबालिग बिरहोर युवती के साथ बरसोत के दो युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला बरही थाना में दर्ज किया गया। पीड़ित युवती की मां ने बरही थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। जिसके बाद बरही पुनि सह थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने दोनों युवकों की धरपकड़ को लेकर लगातार छापेमारी करते हुए 24 घण्टो के अंदर एक नामजद अभियुक्त को धर दबोचा। नामजद अभियुक्त सोनू कुमार पिता हुलास रजक को गिरफ्तार कर लिया हैं। जिसके बाद युवक का बरही अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना जांच कराया गया। आज युवक को हज़ारीबाग जेल भेजा जाएगा। वहीं युवती का भी अस्पताल में कोरोना जांच कराया गया है।