बीएसए गर्ल्स ने बीएसए बॉयज को छह विकेट से हराया, रिंकी कुमारी बनी मैन ऑफ द मै
Barhi live : Sonu pandit
बरही स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से प्रखण्ड मैदान में क्रिसमस डे के अवसर पर फ्रेंडली मैच बीएसए बॉयज व बीएसए गर्ल्स के बीच क्रिकेट मैच खेला गया।
बीएसए बॉयज की टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 149 रन बनाए।
वहीं जवाबी पारी खेलने उतरी बीएसए गर्ल्स की टीम ने 26.4 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली। बीएसए गर्ल्स की टीम छह विकेट से जीत हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच रिंकी कुमारी बनी।
अंपायर की भूमिका सचिन कुमार, शिवशंकर, बसन्त ठाकुर ने निभाया। बताते चले कि बरही में अंडर 18 के बच्चों व बच्चियों को क्रिकेट प्रैक्टिस का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
प्रशिक्षण में बच्चों को तकनीकी ज्ञान देने के लिए ऐसा क्रिकेट मैच का आयोजन कराया जाता रहा हैं, तांकि बच्चो के साथ बच्चियां भी सम्पूर्ण रूप से क्रिकेट जैसे खेल में सम्पन्न हों।
मौके पर प्रशिक्षक संतोष कुमार, खिलाड़ियों में कृष, अनीश, पीयूष, गोलू, विराट, सूरज, प्रतीक, अंशु, अमित, रवि, मयंक, रिया, रितिक, सोनी, अर्चना, मोनिशा, अनिशा सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद थे।