Barhi Live : Harendra Rana
प्रखंड के बरहमौरिया पंचायत के ग्राम हथिया में अंबेडकर क्लब ने फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। फाइनल मुकाबला बेलाही वर्सेज नयासंगा हजारीबाग के बीच 30-30 मिनट का खेल खेला गया। जिसमें नयासंगा हजारीबाग ने पेनाल्टी शूटआउट में एक गोल से फाइनल फुटबॉल टूर्नामेंट जीत लिया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि बसपा प्रभारी अधिवक्ता अरविंद यादव ने किक मारकर मैच का शुभारंभ किए और विजेता और उपविजेता टीम को प्राइज देकर सम्मानित किया। युवानेता यादव ने कहा कि खेल हार जीत का दो पहलू है। इस हारे हुए टीम को निराश नहीं होनी चाहिए। बेहतर से बेहतर प्रदर्शन करें, सफलता अवश्य प्राप्त होगी। उन्होंने कहा कि मन का हारा कभी मैदान नहीं जीत सकता। खेल के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। मौके पर अखिलेश चंद्रवंशी, आशीष कुमार, महेश दास, सुधीर कौशल, दिनेश यादव, प्रकाश चंद्रवंशी, रामसेवक यादव, सूरज कुमार, नीतीश कुमार, संजय दास, शशि यादव, बबलू यादव, सुबोध यादव, मुकेश सिंह सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।