Barhi live : Sonu pandit
बरही प्रखण्ड के करसो निवासी बिनोद यादव पिता विशुन यादव 17 सितंबर से लापता था। काफी खोज बिन के बाद भी कुछ पता नही चला तो परिजनों ने रविवार को बरही थाना में गुमशुदगी को लेकर आवेदन दिया। सोमवार को ग्रामीणों ने करसो जंगल मे शव को देखा एवं पुलिस को इसकी सूचना दी। ग्रामीणों ने शव को देखते ही कहा कि शव बिनोद यादव की हैं। तत्काल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हज़ारीबाग भेज दिया है। वहीं मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि बिनोद यादव का अपने भाई से लगातार लड़ाई झगड़ा होते रहता था। एक सप्ताह पूर्व इस लड़ाई झगड़े के निपटारे के लिए एक पंचायत भी हुआ था, लेकिन मामला का समझौता नही हो पाया था। शव मिलने के बाद परिजनों ने भी हत्या का संदेह जताया है। घटना स्थल पर ही शव के पास एक गमछा व एक मोबाइल बरामद किया गया है। मौके पर एएसआई सिकंदर सिंह, सांसद प्रतिनिधि गणेश यादव, पंचमाधव मुखिया हरेंद्र गोप, संजय गोप सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।