चारमाइल में 18 फरवरी से सात दिवसीय श्री श्री 108 मां भगवती सह शतचंडी पाठ की होगी शुरुआ
Barhi live : Sonu pandit बरही प्रखंड अंतर्गत खोड़ाहार पंचायत के चारमाइल गांव में 18 फरवरी से श्री श्री 108 मां भगवती हनुमान प्राण प्रतिष्ठा होना तय हुआ है।
इस सात दिवसीय यज्ञ में वाराणसी से आए पंडितों के द्वारा यज्ञ की सभी अनुष्ठान विधि विधान के साथ संपन्न किया जाएगा। साथ ही वाराणसी से चलकर आ रहे व्याख्यान, धार्मिक प्रवचक एवं तरह तरह के झांकी प्रस्तुत किए जाएंगे।
इस यज्ञ को लेकर सभी ग्रामवासियों, भक्त जनों व शिव भक्तों में गजब का उत्साह है। इस पावन अवसर पर यज्ञ समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि महायज्ञ को सफल बनाने में सभी ग्रामवासी प्रतिबद्ध हैं। बताया कि यज्ञ से क्षेत्र में आंतरिक ऊर्जा का संचार होगा।
धर्म के प्रति लोगो का आस्था व विश्वास बढ़ेगा। साथ ही क्षेत्र में खुशहाली आएगी। यज्ञ में वाराणसी से चलकर आ रहे आचार्य कन्हैया द्विवेदी, परमानन्द पंडित, आचार्य झारखंडी बाबा एवं मध्य प्रदेश व उत्तर प्रदेश से आ रहे आचार्यगण मुख्य रूप से शामिल होंगे।
यज्ञ समिति के रूप में अध्यक्ष बुधन यादव, उपाध्यक्ष महादेव यादव, सचिव रामा पासवान उर्फ पन्नालाल पासवान, उपसचिव बहादुर यादव, कोषाध्यक्ष शिवचरण पासवान, उप कोषाध्यक्ष राजेंद्र यादव एवं सक्रिय सदस्य गिरधारी यादव प्रकाश, उगर पासवान, प्रयाग यादव, रोहित यादव, उमेश, इंद्रदेव, रामचंद्र यादव, सचिन, रामप्रवेश, अनुज, कृष्णा, गणेश, पवन, प्रदीप, रामाशीष, चिंटू उर्फ विकास, अजय आदि यज्ञ को सफल बनाएंगे।