barhi live : sonu pandit
बरही प्रखण्ड अंतर्गत बैलाडीह निवासी अनवर अली का मोटरसाइकिल संख्या जेएच12डी1790 उनके घर से दो अज्ञात चोरों द्वारा 26 अगस्त को चोरी कर ली गई थी। जिसका लिखित शिकायत पीड़ित द्वारा बरही थाना में दिया गया था। साथ ही पीड़ित द्वारा आस पास के गांवों में मोटरसाइकिल का खोज बिन जारी था। कुछ दिनों बाद पता चला कि कोडरमा थाना अंतर्गत पथलड़िहा निवासी छोटेलाल राणा पिता ब्रजेश राणा के घर उक्त मोटरसाइकिल खड़ी है। पीड़ित व्यक्ति ने पथलड़िहा के पूर्व मुखिया के सहयोग से पता किया तो जानकारी सही निकली जिसके बाद पूर्व मुखिया के सहयोग से ब्रजेश राणा के मार्फत पथलड़िहा के जनप्रतिनिधियों व बरही पूर्वी जीप प्रतिनिधि मो कय्यूम व अन्य लोगो के समक्ष मोटरसाकिल पीड़ित बरही थाना के बैलाडीह निवासी अनवर अली को सुपुर्द किया गया।