सर्किल इंस्पेक्टर रोहित सिंह ने लिया कोरोना वैक्सीन, कहा अपनी बारी आने पर जरूर लगाये टीका
Barhi live : Sonu pandit कोविड 19 टीकाकरण अभियान के शुरुआती दौर में कोरोना वॉरियर्स को कोरोना वैक्सीन दिया जा रहा है। इसी कड़ी में बरही सर्किल इंस्पेक्टर रोहित सिंह को अनुमंडलीय अस्पताल बरही में मंगलवार को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया गया।
टिका लेने के बाद चिकित्सा प्रभारी डॉ प्रकाश ज्ञानी ने रोहित सिंह को प्रमाण पत्र सौपकर टिका लेने के लिए आभार प्रकट किया गया। कोरोना वैक्सीन लेने के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इंस्पेक्टर रोहित सिंह ने कहा कि वैक्सीन के प्रति लोग अफवाह फैला रहे है की इसे लगाने से साइड इफेक्ट पड़ता है, लेकिन कोरोना वैक्सीन का कोई दुष्प्रभाव नही है।
कहा किसी तरह का कोई परेशानी नही हुवा, हम टीकाकरण के महज एक घंटे के अंदर स्वास्थ्य होकर अपने दिनचर्या में लग गये। श्री सिंह ने लोगों से अपील किया कि अपनी बारी आने पर जरूर टिका लगाएं। कहा कोरोना का ख़तरा टला नही है इसलिए मास्क का प्रयोग व दो गज की दूरी का पालन अवश्य करें।