Barhi Live
बच्चियों में क्रिकेट के प्रति बढ़ती रुचि को देखते हुए विधायक मनोज कुमार यादव ने महिला क्रिकेट टीम को क्रिकेट किट दिया। क्रिकेट किट में प्रैक्टिस नेट, 2 बैट, दो सेट विकेट, 2 बॉल शामिल हैं। महिला क्रिकेट में खेल रही बच्चियों एवं उनके कोच संतोष शर्मा ने कुछ दिन पूर्व विधायक से मिलकर अपनी समस्या उनके पास रखा था।संतोष शर्मा ने बताया था कि बरही की बच्चियों का क्रिकेट के प्रति अच्छा रुझान है। इन्होंने जिले में भी अपना अच्छा प्रदर्शन किया है, परंतु खेल सामग्री की कमी होने के कारण बच्चों को प्रैक्टिस में दिक्कत आती है। विधायक ने इनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए सारे सामग्री उपलब्ध कराया। विधायक मनोज कुमार यादव ने कहा कि खेल मानव जीवन में स्वस्थ रहने के साथ कैरियर बनाने में भी कारगर साबित हो रहा है। बरही विधानसभा में जो बच्चे खेल के प्रति जागरूक है, उन्हें अपने स्तर से आवश्यकतानुसार पूरा करने का संभव प्रयास करूँगा। साथ ही विधायक ने कहा कि जो होगा फिट, वहीं होगा हिट। मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमेश ठाकुर, कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेश महासचिव किशुन यादव, युवा नेता अजय दुबे, मलकोको मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव, संतोष शर्मा, राजुकमार यादव, बीएसए संरक्षक अब्दुल मनान वारसी, सचिव बलराम केशरी, राजेश केशरी, सिकंदर निषाद, अमित सिंह, मनितोष यादव, डब्लू सिंह, पिंटू सिंह, पप्पू यादव, अनामिका सिंह, रिंकी राणा, सिमा यादव आदि उपस्थित थे।