Barhi Live: Sonu Pandit
बरही प्रखंड अंतर्गत डपोक पंचायत भवन में मुहर्रम एवं करमा पूजा को लेकर शांति समिति की बठैक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुणा कुमारी व संचालन जीप प्रतिनिधी मो क्यूम ने किया। बैठक में उपस्थित दोनों समुदाय के लोगो ने संकल्प लिया कि जिस प्रकार पूर्व से दोनों समुदाय के लोग मिलजुल कर सभी त्योहार मनाते आये है। इस वर्ष भी त्योहार को शांतिपूर्वक मनाकर प्रखंड में हिन्दू मुस्लिम की एकता का मिसाल कायम करेंगे। बैठक का संचालन कर रहे जीप प्रतिनिधि मो क्यूम ने कहा कि पंचायत का सुखद सौभाग्य है कि पंचायत में कुल 10 ताजिया उठाया जाता है, जिसमें 5 मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा व 5 हिन्दू समुदाय के लोगो द्वारा इसका नेतृत्व किया जाता है। जिससे यह पंचायत बरही प्रखण्ड में हिन्दू मुस्लिम की एकता का मिसाल कायम करती है। बीडीओ अरुणा कुमारी ने कहा कि पंचायत में हिन्दू मुस्लिम के आपसी सहयोग की भगवना को देखकर प्रशासन संतुष्ट है, फिर भी देश अभी कोरोना से लड़ रहा है। इसलिए आप सब मुहर्रम व करमा पूजा में उत्साह के साथ साथ स्वास्थ्य का भी ख्याल रखते हुए सादे रूप से त्योहार मनाए। कोई भी जुलूस नही घूमेगा। जहां ताजिया उठाया जाएगा, उसी जगह पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए आप सब शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाए। जहां जरूरत पड़े आप प्रसाशन को खबर करे, प्रसाशन आपके सहयोग के लिए तत्पर है। मौके पर कैलाश चौधरी, सीताराम यादव, मो जलील, असरफ अंसारी आदि उपस्थित थे।
Attachments area