बरही इंस्पेक्टर ने देवचंदा मोड़ के समीप चलाया वाहन जांच अभिया
Barhi live : Sonu pandit
बरही देवचंदा मोड़ के समीप पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस के निर्देशानुसार बरही पुनि सह थाना प्रभारी उत्तम तिवारी के नेतृत्व में दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों का जांच अभियान चलाया गया।
इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों के कागजात ट्रिपल लोड व बिना हेलमेट एवं मास्क नहीं पहने लोगों की धरपकड़ की गई। चार पहिया वाहनों के चालकों को सीट बेल्ट एवं मास्क लगाने का हिदायत दिया गया है।
थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने बताया कि वाहन जांच अभियान आगे भी इसी तरह से जारी रहेगा।
उन्होंने बताया किसी व्यक्ति के पास मोटरसाइकिल का कागजात, बिना मास्क, हेलमेट एवं इंसुरेंस के बिना मिलता है तो उसका बाइक जब्त कर लिया जाएगा और उस पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव का एक ही उपाय है लोग हमेशा मास्क का प्रयोग करें, तभी निश्चित तौर पर इस बीमारी से बच सकते हैं। उन्होंने बताया कि लोग हमेशा सरकार के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश का अनुपालन करें।