धान का खोवा मंज कर आ रहे ट्रैक्टर ने चार वर्षीय बच्चे को कुचला, घटना स्थल पर हुई मौत
Barhi live : Sonu pandit
बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत दुलमाहा पंचायत के शाहपुर के रहने वाले संतोष सिंह का चार वर्षीय पुत्र रॉकी कुमार की मौत ट्रैक्टर की चपेट में आने से हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक के खलिहान में खेल रहा था, इसी बीच एक ब्लू रंग का पावर ट्रैक्टर बगल के खलिहान से धान का खोवा मंज कर लौट रहा था, ट्रैक्टर ने बच्चे को अपनी चपेट में ले लिया।
जिससे बच्चे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इस बावत मृतक बच्चे की दादी कलावती देवी पति किसुन सिंह शाहपुर निवासी ने बरही थाना में लिखित आवेदन देकर ट्रैक्टर मालिक मुकेश पंडित पर आरोप लगाते हुए आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।