धारदार हथियार से जानलेवा हमला, मारपीट व छिनतईको लेकर थाना में दिया आवेद
Barhi live : Sonu pandit
बरही धनबाद रोड निवासी राहुल कुमार गुप्ता पिता राजकिशोर गुप्ता ने बरही थाना में लिखित आवेदन देकर रंजन केशरी उर्फ रंजो पिता स्व दासो केशरी, पंकज पासवान पिता दुर्गा पासवान, सतीश कुमार, किशुनदेव सुंडी, कोका पासवान सभी बरहीडीह निवासी व 10 से 15 अज्ञात लोगो पर जान से मारने के नियत से हमला करने व गले में पहना सोने का चैन व पांच हजार नगद छीन लेने का आरोप लगाया है।
उन्होंने आवेदन के माध्यम से बताया कि उक्त घटना का अंजाम पुराने रंजिश के कारण सीताराम केशरी, रंजीत केशरी, दिलीप केशरी हजारीबाग रोड बरही निवासी द्वारा अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त लोगो द्वारा इससे पूर्व भी मेरे दुकान में घुसकर लूटपाट व मेरे परिवार वालो के साथ मारपीट किया गया था।
जिसका बरही थाना में बैठक कर बांड पेपर लिखवा कर मामले को खत्म किया गया था। इधर पुलिस छानबीन में जुट गई हैं।