दवंगों ने कहा हो हल्ला करोगे तो दूसरा पैर देंगे काट : दिव्यांग
बरही लाइव : हरेन्द्र राणा
प्रखंड मुख्यालय से 20 किमी दूर गोबिंदपुर पंचायत के ग्राम सेलहारा खुर्द निवासी दिव्यांग महेश यादव पिता चोलो यादव ने उपायुक्त हजारीबाग को लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगाया। दिव्यांग महेश ने आवेदन में कहा है कि खाता नंबर 48 प्लॉट नंबर 2394 रकवा 10 डिसमिल जमीन अंचल कार्यालय द्वारा मेरी पत्नी फुलवा देवी के नाम बंदोबस्त किया गया है। बंदोबस्त जमीन पर घर बना कर रहने लगा। पैर कट जाने से दिव्यांग हो गया और गरीबी एवं लाचारी में परिवार के पालन पोषण परेशानी होने के कारण के लिए मेरे जमीन के आगे 6 डिसमिल जीएम जमीन है। जिस पर 20 वर्षो से खेती बारी करते आ रहे है। खेती बारी कर परिवार का भरण-पोषण कर रहे जमीन पर दवंगई पूर्वक सतीश यादव, संतोष यादव दोनों का पिता ईश्वर यादव ने खेत में ईंट गिरकर तैयार फसल अरहर और उरद को बर्बाद कर दिया। ईंट गिराने में रोकने पर गाली-गलौज के साथ धका-मुक्की कर गिरा दिया और बैसाखी छीन कर दूर फेक दिया। साथ ही धमकी दिया कि एक पैर सही है, उसे भी काट कर फैक देंगे। डीसी से गुहार लगाते हुए महेश ने कहा कि पत्नी सहित दो बेटी एक बेटा के भरण-पोषण के कानूनी मदद किया जाय।