डिवाइन पब्लिक स्कूल के निदेशक ने दिया मानवता का परिचय
Barhi live : Sonu pandit बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत गंगपाचो स्तिथ डिवाइन पब्लिक स्कूल के निदेशक श्री आई पी भारती ने दिया मानवता का परिचय
गंगपाचो निवासी रेवल पासवान जो अत्यंत निर्धन थे । उनके बीते कुछ दिन पहले मृत्यु हो गया। उनके श्राद्ध कार्यक्रम में श्री भारती के द्वारा उनके श्राद्ध कार्यक्रम में एक क्विन्टल आटा उपलब्ध करवाया गया।
रेवल पासवान अपने परिवार में एक मात्र कमाने वाले व्यक्ति थे। श्री भारती ने मृतक के परिजनों से मिलकर उनका ढाढ़स बंधाया । उन्होंने उनके परिवार से आगे किसी भी परिस्थिति में जरूरत पड़ने पर सम्पर्क करने को कहा।
विदित हो श्री आई पी भारती शिक्षा के क्षेत्र में क्रांति लाने के बाद अब समाज के गरीब शोषित वंचित लोंगो के मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहते है।
पिछले माह कपकपाती ठंड से बचाव के लिए इन्होंने हज़ारीबग तथा अपने गृह क्षेत्र बरकट्ठा में वृद्ध लोगो को कम्बल उपलब्ध कराया। इस मौके पर अर्जुन प्रसाद, कमल प्रसाद, कामेश्वर प्रसाद एवं गांव के कई लोग उपस्थित थे