डिवाइन पब्लिक स्कूल में एस एस सी एवं जीडी में सफल में सफल हुए । विद्यार्थियों को किया गया सम्मानि
Barhi live : Sonu pandit बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत गंगपाचो में स्तिथ डिवाइन पब्लिक स्कूल में एस एस सी एवं जीडी में सफल हुए विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित।
सम्मानित होने वालों में विद्यार्थी अजित कुमार, सुनील कुमार, सोनु राणा, पिंटू यादव, नीतीश रविदास, रंजीत रजक, उज्वल कुमार आदि ।
एवं उनके अभिभावक को माननीय विधायक श्री अमित यादव एवं डिवाइन पब्लिक स्कूल के निदेशक सह समाजसेवी श्री आई पी भारती के द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में कमलेश कुमार , भानु प्रताप सिंह, अनुराग कुमार सिंह, मनोहर कुमार सिंह, काशीनाथ माहतो, कुमकुम देवी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।